युवोदय वॉलिंटियर द्वारा कोविड-19 को लेकर लोगों को कर रहे जागरूक, वॉल राइटिंग, गांधीगिरी, नुक्कड़ नाटक के जरिए किया जा रहा लोगों को जागरूक
संवाददाता – विजय पचौरी
जगदलपुर – जिले के हृदय स्थल पर स्थित चौपाटी पर बने पर्यटन सूचना केंद्र एवम बस्तर शिल्प कला केंद्र पर युवोदय वॉलिंटियर द्वारा कोविड-19 को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने हेतु वॉल राइटिंग के जरिए बचने का उपाय बताया जा रहा है। इसके साथ ही साथ गांधीगिरी के माध्यम से जगदलपुर पर स्थित समस्त चौक चौराहे पर वालंटियरो द्वारा हाथ जोड़कर लोगों को मास्क पहनना वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की समझाइश दी जा रही है। एवं मास्क भी निशुल्क प्रदान किया जा रहा है। नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों में जागरूकता फैलाने हेतु भीड़भाड़ वाले इलाके एवं चौक चौराहे पर व सब्जी मार्केट, बस स्टैंड जैसे इलाकों पर लोगों में जागरूकता फैलाई जा रही है जिससे कोरोना से लड़ने के उपाय भी बताए जा रहे हैं। अभी हाल में ही युवोदय एवं यूनिस्को के साथ एम को यू हुआ है। इसमें जन जागरण की तमाम गतिविधियां दोनों साथ मिलकर करेंगे इस अवसर पर रोहित आर्य अनिल लुक्कड़ परमेश राजा संग्राम सिंह राणा धीरेंद्र पात्र विनीता राजू हिमांशु नेताम देव कांत चतुर्वेदी मितेश पाणिग्रही सहित उवोदय के कार्यकर्ता उपस्थित थे।