December 25, 2024

(बड़ी खबर)CEO द्वारा नोटिस दिए जाने से नाराज़ होकर जनपद अध्यक्ष ज़मीन पर बैठ कार्य करते दिखे

0
IMG_20201010_122132_copy_1024x553

संवाददाता – इमाम हसन

सूरजपुर  – जनपद के अध्यक्ष जगलाल सिंह की दो दिन पहले कि एक तस्वीर सामने आई है। जहां अध्यक्ष जगलाल अपने कार्यालय मे जमीन मे बैठे नजर आ रहे है साथ ही कुछ देर के बाद जनपद के सीईओ भी उनके साथ जमीन मे बैठ गये। इस पुरे मामले के बारे मे जनपद अध्यक्ष जगलाल ने बताया कि उनसे मिलने आने वाले लोगो के लिए दफ्तर मे कुर्सी समेत सुविधाओ का अभाव है। ऐसे मे रुम को सेनेटाईज करने के लिए खाली किया गया था। जिसके बाद जनपद सीईओ ने एक नोटीस जारी कर दिया जिसमे बाहर निकले सभी सामानो को अपने कब्जे मे लेने कि बात कर दी। ऐसे मे जनपद अध्यक्ष जमीन पर बैठ कर काम करने लगे थे और उन्होने भी नोटीस के जवाब मे अपने तरफ से एक नोटीस जारी कर रात मे पहरा देने कि अनुमति मांग ली थी। हालाकी नोटीस तकरार के बाद जनपद सीईओ भी जमीन पर बैठ कर अध्यक्ष को मनाने मे लग गए थे और फिर दोनो मे समझौता भी हो गया। लेकिन दो दिन पहले का मामला जब नगर मे फैली तो जनपद कार्यालय के सीईओ और अध्यक्ष के बीच का तकरार खुब चर्चा का विषय बना हुआ है।फिलहाल सीईओ, वी पी चुरेन्द्र ने बताया कि अध्यक्ष व्ही आई पी कुर्सी कि मांग कर रहे थे। नही मिलने पर जमीन पर बैठ काम करने लगे थे। अब दोनो मे आपसी सामंजस्य बन गया है। वही अध्यक्ष जगलाल ने बताया कि सुविधाओ के अभाव मे भी वे काम करने को तैयार है उन्हे कोई दिक्कत नही है।कार्यालय खाली सेनेटाईज कराने के लिए किया गया था कुर्सी के लिएनही बहरहाल एक सत्ता पक्ष के जनपद अध्यक्ष जैसे पद पर बैठे व्यक्ति की इस सरकार में अधिकारी नहीं सुन रहे तो आम जनता का भगवान ही भला करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *