December 25, 2024

दुरस्त क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए संसदीय सचिव ने मोबाइल मेडिकल युनिट की दी स्वीकृति

0
IMG_20201010_114129

संवाददाता – इमाम हसन

 सूरजपुर –  जिले मे पहुंचविहिन और दुरस्थ इलाको मे स्वास्थ्य सुविधाओ के अभाव के तस्वीर हमेशा सामने आते रहती है। ऐसे मे प्रशासन और जनप्रतिनिधियो पर  ग्रामीणों का रोष भी बना रहता है।जहां अब जिले के जनप्रतिनिधि स्वास्थ्य सुविधाओ को लेकर गंभीर नजर आ रहे है।  प्रेमनगर विधायक खेलसाय सिंह के द्वारा मोबाईल मेडिकल युनिट देने का  स्वीकृति प्रशासन को दिया गया था।तो अब संसदीय संचिव पारसनाथ राजवाङे ने भी विधायक मद से 18 लाख रुपए का  स्वीकृति मोबाईल मेडिकल युनिट के लिए दिए है। गौरतलब है कि संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाङे भटगांव विधानसभा के विधायक है। ऐसे मे भटगांव विधानसभा का दुरस्थ क्षेत्र ओङगी के दर्जनो गांव पहुंचविहिनता के कारण स्वास्थ्य सुविधाओ के अभाव मे जुझ रहे है। मध्यप्रदेश के सीमाओ से सटे ओङगी के दर्जनो गाव के ग्रामिण स्वास्थ्य सुविधा के लिए मशक्कत करते नजर आते ह। ऐसे मे मोबाईल मेडिकल युनिट से क्षेत्र के ग्रामिण मरीजो को काफी लाभ मिलेगा जो की शायद स्वास्थ्य सुविधाओ के नाम पर मिल का पत्थर साबित हो सके। ऐसे मे संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाङे का कहना है कि ग्रामीण  क्षेत्रो मे बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए अपने मदो का इससे बेहतर उपयोग नही हो सकता इसलिए जिले के सभी क्षेत्रो मे आने वाले समय मे ऐसे मोबाईल मेडिकल युनिट देने की शुरुआत की जाएगी।जिससे ग्रामिणो को इसका लाभ मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed