जेसीसीजे को बड़ा झटका,तीन नेताओं ने पार्टी का दामन छोड़कर कांग्रेस की ली सदस्यता,अमित जोगी ने तीनों नेताओं को दी बधाई
रायपुर – मरवाही उपचुनाव को लेकर प्रदेश के सियासी गलियारों में घमासान मचा हुआ है। उपचुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी राजनीतिक दलों के नेता लगातार चुनावी क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। इसी बीच जेसीसीजे को बड़ा झटका लगा है। जेसीसीजे के तीन नेताओं ने पार्टी का दामन छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ली है। वहीं, जेसीसीजे प्रमुख अमित जोगी ने तीनों नेताओं को बधाई दी है।
जानकारी के अनुसार शिव नारायण तिवारी, समीर अहमद और पंकज तिवारी ने शुक्रवार को कांग्रेस की सदस्यता ले ली है। तीनों नेताओं को कांग्रेस प्रवेश करने की बधाई देते हुए अमित जोगी ने ट्वीट कर लिखा है कि आदरणीय शिव नारायण तिवारी मेरे बड़े पिताजी और समीर अहमद और पंकज तिवारी मेरे भाई समान हैं। कठिन से कठिन समय में उन्होंने मेरे परिवार का साथ दिया था।।वे भले ही अब मेरे दल में नहीं हैं लेकिन मेरे दिल में सदैव रहेंगे। मैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं ।