प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया दो दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंचे, उपचुनाव को लेकर आयोजित है आज बैठक
रायपुर – छत्तीसगढ़ के कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया दो दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंचे। रायपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए पुनिया का कहा कि छत्तीसगढ़ के दोबारा प्रभारी बनने के बाद पहली बार पहुंचे।
पुनिया का बयान जीएसटी का बकाया अभी तक नहीं मिल रहा है चुनाव समिति की बैठक को लेकर कहा आज तय कर देंगे नाम लेकिन घोषणा एआईसीसी से होगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के अप्रूवल के बाद ही लिस्ट जारी होगी। किसान बिल का कल विरोध करने जा रही है प्रदेश कांग्रेस कमेटी इस पर कहा कि हमारा स्टैंड जगजाहिर है किसानों के साथ जो धोखा किया है केंद्र सरकार ने उसके खिलाफ हम लगातार खड़े हैं जब तक यह कानून वापस नहीं होगा तब तक विरोध जारी रहेगा।
रेणु जोगी के सुझाव पर कहा कि हम अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं का सुझाव मांनते हैं दूसरी पार्टी के लोग क्या कहते हैं उससे हमें मतलब नहीं है दरअसल रेणु जोगी ने मांग की थी पूर्व मुख्यमंत्री की बहू होने के नाते वैसे भी मरवाही में कांग्रेस को किसी दूसरे को नहीं खड़ा करना चाहिए उनके परिवार के लिए सीट छोड़ देनी चाहिए । जाति प्रमाण पत्र पर कहा कि यह लीगल प्रोसेस है प्रशासन काम कर रहा है।