December 24, 2024

होली में नियम तोड़ने पर होगी सख्त कार्रवाई, पुलिस विभाग ने जारी की गाइडलाइन्स…

0

होली में हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए पुलिस ने कमर कस ली है।

holi-650x405

रायपुर| होली में हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। त्यौहार के मद्देनजर रायपुर पुलिस ने गाइडलाइन जारी किया है। नियमों के तहत लापरवाही पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की चेतावनी जारी किया है।होली को लेकर जारी पुलिस गाइडलाइन के मुताबिक, होली में मुखौटा और स्प्रे बैन रहेगा। वहीं मुखौटा बेचा तो दुकान सील होगी। बता दें, कि अब तक पुलिस ने 250 बदमाशों की गिरफ्तारी कर जेल में डाल दिया है। वहीं निगरानी, गुंडा बदमाश और वारंटी की पुलिस ने सूची तैयार की है।

मिली जानकारी के अनुसार, शहर के हर थाने में 10 से ज्यादा बदमाशों पर कार्रवाई की तैयारी है। इसके साथ ही पुलिस ने लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। जनता हुड़दंगियों की जानकारी 94791 91099 नंबर पर कॉल कर दे सकेंगे। इसके अलाव पुलिस ने एक बार में 3 सवारी मिलने से जब्त की कार्रवाई करेगी। बता दें कि 17 तारीख को रात में होलिका दहन होगा। इसके दूसरे दिन होली मनाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed