विधायक का आरोप… टंकी निर्माण के बाद फिर से निकाला गया उसका टेंडर, विधानसभा अध्यक्ष ने मामले की जांच के दिये निर्देश
छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा की आज की कार्यवाही शुरू हो गई है.
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा की आज की कार्यवाही शुरू हो गई है. प्रश्नकाल में भाजपा विधायक रंजना साहू ने पानी टंकी निर्माण पाइप लाइन विस्तार का मुद्दा उठाया। विधायक का आरोप है की टंकी निर्माण के बाद फिर से उसका टेंडर निकाला गया. बीजेपी विधायक ने कहा धमतरी में पुरानी टंकी को नई योजना में बना बताया भुगतान किया गया…. पुरानी टंकी को नई योजना में कैसे जोड़ा जा रहा है… जल जीवन योजना के तहत भुगतान कैसे किया गया. सदन में सवाल करते हुए भाजपा विधायकों ने पीएचई मंत्री रुद्र गुरु को घेरा।
मंत्री रूद्र गुरु ने जवाब में कहा- पुरानी टंकी निर्माण को नई योजना में समायोजित की गई है.इस मामले में गड़बड़ी के आरोप लगे. वहीं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत ने मामले की जांच के निर्देश दिये.