मुख्य सचिव के साथ किसानों की हुई बैठक, इस बार भी मिला केवल आश्वासन, बैठक बेनतीजा…
नवा रायपुर के प्रभावित किसान पिछले 70 दिनों से एनआरडीए के सामने आंदोलन कर रहे हैं.
रायपुर। नवा रायपुर के प्रभावित किसान पिछले 70 दिनों से एनआरडीए के सामने आंदोलन कर रहे हैं. जिसमें 27 गांवों के किसान अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. किसान और छत्तीसगढ़ सरकार के बीच अब तक उनकी तीन बैठक हो चुकी है. और आज चौथी बैठक छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन के साथ हुई।यह बैठक रायपुर के पुलिस कंट्रोल रूम में हुई. इसमें शासन की तरफ से मुख्य सचिव अमिताभ जैन, रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार और एसएसपी प्रशांत अग्रवाल शामिल हुए, वहीं किसानों की ओर से गिरधर पटेल, रूपन चंद्राकर, कामता प्रसाद रात्रे समेत कई नेता शामिल हुए. बैठक के बाद चर्चा में किसान नेता रूपन चंद्राकर ने कहा कि वैसे तो सरकार के साथ कई दौर की वार्ता हो चुकी है, लेकिन इस बैठक में काफी विस्तृत रूप से चर्चा हुई.
उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों ने एक-एक बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की. मुख्य सचिव ने हमें हमारी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि हम किसान अपना आंदोलन स्थगित कर दें, लेकिन हम अपने बाकी किसानों से चर्चा कर आगे का फैसला लेंगे. हमें पूरी उम्मीद है कि हमारी मांग पूरी हो जाएगी.किसान नेता ने कहा कि मुख्य सचिव के द्वारा कहा गया कि उनके ऊपर भी और है उनसे भी इन सारे मुद्दों को लेकर बातचीत की जाएगी। उन्होंने आशा किया है कि जिस प्रकार संवेदनशील होकर किसानों की बातों को सुना गया है उन्होंने आशा यही जताया है कि उनकी मांगों पर इस बार अमल किया जाएगा।