चुनावी नतीजों को लेकर बधाई की आड़ में विपक्ष ने कसा तंज, भाजपा विधायकों ने कहा- “एक सीट कितने की पड़ी?”, मुख्यमंत्री ने कुछ इस अंदाज़ में किया पलटवार…
विधानसभा में कार्रवाई के दौरान पांच राज्यों के आए चुनावी नतीजों पर विपक्ष कांग्रेस को लेकर तंज कसते हुए हंसी ठिठौली करने लगा।
रायपुर।विधानसभा में कार्रवाई के दौरान पांच राज्यों के आए चुनावी नतीजों पर विपक्ष कांग्रेस को लेकर तंज कसते हुए हंसी ठिठौली करने लगा। हालांकि ये कोई पहली बार नहीं है सभी दल के लोग आकर सत्र के दौरान इस तरह के मुद्दे उठाते है जिससे सदन हंसी से गूंज उठता है। अब ऐसे विपक्ष ने के नेताओं ने मजे लेते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सवाल पूछा की यूपी में एक सीट कितने की पड़ी?बीएस फिर क्या था इस बार पर सब की हंसी छूट गई। मगर सीएम भूपेश अपने अलग अंदाज़ में जवाब देने के लिए जाने जाते है और उन्होंने इस बात का कुछ अलग ही अंदाज़ में पलटवार किया।
दरअस्ल बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बधाई देते हुए कहा कि कल के नतीजे के बाद राष्ट्रीय स्तर आपका क़द बहुत बढ़ गया है। बस इतना बता दीजिए एक सीट कितने की पड़ी? इस पर मुख्यमंत्री बघेल ने पलटवार करते हुए कहा कि आप लोग लोग रात भर चिंतन किए है कि हंटर वाली आएँगी तो क्या होगा? शिवरतन शर्मा ने फिर कयास लगाया कि एक सीट पाँच सौ करोड़ की पड़ी। तब सीएम बघेल ने ये जवाब दिया था।