कांग्रेस की बड़ी हार पर गुलाम नबी बोले मैं हैरान हूं, दिल रो रहा है…
पांच राज्यों के चुनाव में कांग्रेस की हालत को लेकर पार्टी के भीतर भी गहमागहमी का माहौल बना हुआ है
रायपुर| पांच राज्यों के चुनाव में कांग्रेस की हालत को लेकर पार्टी के भीतर भी गहमागहमी का माहौल बना हुआ है. और पार्टी के अंदर से ही तरह तरह की बातें सामने आ रही हैं।ऐसे में पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि इन चुनावों में कांग्रेस की हार को देखकर मैं हैरान हूं, मेरा दिल रो रहा है। हमने कांग्रेस पार्टी को अपनी जवानी और पूरी जिंदगी दी है। मुझे विश्वास है कि पार्टी का नेतृत्व कांग्रेस की उन कमजोरियों और कमियों की ओर ध्यान देगा। जिसके बारे में, मैं और मेरे साथी लगातार बात करते रहे हैं।