CM भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, इंटेलिजेंस को बताया फेलियर…, प्रजातंत्र का गला घोटने का काम करती है बीजेपी
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उत्तर प्रदेश दौरे से देर शाम राजधानी रायपुर लौटे।
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उत्तर प्रदेश दौरे से देर शाम राजधानी रायपुर लौटे। इस दौरान उन्होंने रायपुर एयरपोर्ट में पत्रकारों से चर्चा की. सीएम भूपेश बघेल ने बताया कि गोरखपुर का दौरा बहुत ही अच्छा रहा. पांच चरण के चुनाव हो चुके हैं दो चरण बाकी हैं उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जा रही है और यह स्पष्ट हो गया है कि अब बीजेपी की सरकार उत्तर प्रदेश में नहीं बन रही है.दिल्ली में मीटिंग को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा- पांच राज्यों में चुनाव को लेकर बैठक हुआ. जिसमें राहुल गांधी प्रियंका गांधी और केसी वेणुगोपाल और हम दोनों मुख्यमंत्री थे. उसमें अभी जो पांच राज्यों में चुनाव हो रहे हैं उस के संदर्भ में और 10 मार्च को जो रिजल्ट आएंगे उसके बाद की जो रणनीति है उसके बारे में विचार विमर्श हुआ.
विधायकों को डरा धमकाकर खरीदने को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा- सीएम बघेल ने कहा कि कांग्रेस तो अंग्रेजों से नहीं डरी तो किसी से डरने की क्या जरूरत है लेकिन चौकन्ना रहने की जरूरत है. यह लोग जिस स्तर पर जाकर प्रजातंत्र का गला घोटने का काम करते हैं. विधायकों को डरा धमका के खरीदने की कोशिश करते हैं. वह तो जगजाहिर है. चाहे गोवा, कर्नाटक की बात हो चाहे नार्थ ईस्ट में देख लीजिए उनको बहुमत नहीं मिली और किस प्रकार से दलबदल कराके यह लोग सत्ता हासिल किए हैं, यह सब जानते हैं तो उसी को ध्यान में रखते हुए बैठक आयोजित की गई थी.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत की राज्य सभा पर दावेदारी को लेकर कहा, वो हमारे सीनियर नेता हैं, लेकिन किसे भेजा जाएगा। ये हाईकमान फैसला करेगा।
यूक्रेन में बमबारी इलाकों में फंसे भारतीय छात्रों को लेकर सीएम बघेल का बड़ा बयान- भारत सरकार के इंटेलिजेंस को बताया फेलियर। कहा- जो बच्चे बॉर्डर इलाकों में है वे तो वापस आ रहे है, लेकिन खारकीव और कीव में फंसे बच्चों को दिक्कत हो रही है. भारत सरकार बच्चों को लाने के लिए कुछ कर नहीं रही है… भारत सरकार सिर्फ एक प्लेन भेज रही है, जबकि उन्हें फ्लाइट बढ़ानी चाहिए।
विपक्ष द्वारा डीएमएफ के मसले पर शिकायत और आरोप पर सीएम का बयान-डीएमएफ में अब कलेक्टर अध्यक्ष हैं… पूरी पारदर्शिता है कोई गड़बड़ी नहीं है… कहीं कोई शिकायत है तो जांच करा लेंगे…मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल ही यूपी के दौरे पर रवाना होंगे. उन्होंने सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक नो फ्लाई जोन को लेकर नाराज़गी जताई।कहा – पीएम के दौरे के मद्देनजर नो फ्लाई जोन हो रहा है…परसो सुबह नो फ्लाई जोन कर देंगे इसलिये जाना पड़ रहा है कल रात ही यूपी…।