चलती ऑटो में सवारियों के जेब काटने वाले 4 गिरफ्तार, भिलाई से रायपुर आकर देते थे घटना को अंजाम
चलती आटो में सवारियों के जेब से नगदी रकम चोरी करने वाले 4 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है
रायपुर। चलती आटो में सवारियों के जेब से नगदी रकम चोरी करने वाले 4 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। भिलाई से रायपुर आकर आरोपी चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। आरोपियों के कब्जे से 14,000 भी जब्त किया गया है। मामला मौदहा पारा थाना क्षेत्र का है।प्रार्थी की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने पतासाजी शुरू कर दी। टीम के सदस्यों ने जय स्तंभ चौक और उसके आसपास लगातार पेट्रोलिंग लगाकर अज्ञात आरोपियों को चिन्हांकित कर पकड़ने के प्रयास किया जा रहा था। इसी दौरान टीम के सदस्यों को जय स्तंभ चौक पास एक खड़े आटो में सवार 4 व्यक्ति दिखें, जिनसे बात करने का प्रयास करने पर वे लोग भागने की कोशिश करने लगे जिन्हें दौड़ाकर पकड़ा गया। घटनाओं के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर चारों आरोपियों के द्वारा उक्त घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया गया।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे सभी आटो में भिलाई से रायपुर आते थे। एक व्यक्ति आटो चलाता था एवं शेष सवारी के रूप में पहले से ऑटो में सवार रहते थे। आरोपियान घुम – घुम कर अपने शिकार की तलाश कर आटो में बैठा लेते थे। इसी दौरान बाजू में बैठा आरोपी सवारी के जेब से पैसा व अन्य सामान चोरी कर लेता था एवं बीच में ही सवारी को उतार कर भिलाई फरार हो जाते थे। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की नगदी रकम 14,000/- रुपये जब्त किया गया है।गिरफ्तार आरोपीजोनसन पिता जेबियार उम्र 33 साल निवासी खुर्सीपार भिलाई जिला दुर्ग।शंकर मारकंडे पिता कंवल सिंह मारकंडे उम्र 30 साल निवासी जामुल जिला दुर्गबबलू साहू पिता रघु साहू उम्र 26 साल निवासी जे पी नगर भिलाई जिला दुर्ग।भूपेन्द्र कुमार कौशल पिता गणेश राम कौशल उम्र 45 साल निवासी जामुल जिला दुर्ग।