बेमेतरा के साजा एसडीएम के दफ्तर में रिश्वतखोरी का मामला सामने आ़या है।
बेमेतरा के साजा एसडीएम के दफ्तर में रिश्वतखोरी का मामला सामने आ़या है। जहां क्लर्क हनी सिंह कश्यप को एसीबी ने 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों अरेस्ट किया है। हनी सिंह ने डायवर्सन के लिए रिश्वत मांगी थी।ये कार्रवाई रायपुर एसीबी टीम ने की है़।