सिविल लाइन टीआई लाइन अटैच, आत्मदाह मामले के बाद एसएसपी ने लिया ये फैसला
सिविल लाइन थाने में युवक के आत्मदाह का मामला, सिविल लाइन TI सनिप रात्रे हटाए गए, SSP पारुल माथुर ने जारी किया आदेश,सिविल लाइन थाने में युवक के आत्मदाह का मामला, सिविल लाइन TI सनिप रात्रे हटाए गए, SSP पारुल माथुर ने जारी किया आदेश
बिलासपुर। सिविल लाइन थाने में युवक के आत्मदाह का मामला, सिविल लाइन TI सनिप रात्रे हटाए गए, SSP पारुल माथुर ने जारी किया आदेश, टीआई जेपी गुप्ता बने सिविल लाइन थाना प्रभारी,सानिप रात्रे का तारबाहर थाना तबादला,1 फरवरी की रात हुई थी घटना, रायपुर में आज युवक की हो गई मौत। खुद पर आग लगाकर थाने में घुसने वाले युवक की बुधवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। घटनाक्रम पर एसएसपी पारुल माथुर ने सिविल लाइन थाना प्रभारी शनिप रात्रे पर कार्रवाई करते हुए उनका तबादला तारबहार थाना कर दिया है, उनके स्थान पर टीआई जेपी गुप्ता को नियुक्त किया गया है।
बता दें कि एक फरवरी की रात को एक सिरफिरे युवक ने खुद को आग के हवाले कर सिविल लाइन थाने में पुलिस कर्मियों के बीच जा घुसा था। थाना स्टॉफ ने जैसे-तैसे आग बुझाकर उसे सिम्स के बर्न यूनिट में भर्ती कराया, जहां से बेहतर उपचार के लिए उसे रायपुर रेफर किया गया था।