मौसम: छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिज़ाज, देर रात से प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में हुई बारिश…
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम ने अपना रुख बदल दिया है
रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम ने अपना रुख बदल दिया है कल देर रात से ही प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश हो रही है वहीं राजधानी रायपुर और आसपास के हिस्सों में बारिश से ठंड बढ़ गई है।गौरतलब है कि, मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को देर शाम और गुरुवार को बारिश होने और ठंड बढ़ने की संभावना जताई गई थी।
आपको बता दें कि प्रदेश में हवा की दिशा में परिवर्तन होने के कारण आज गुरुवार को भी मौसम का मिजाज शुष्क रहने की संभावना है वही न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है प्रदेश में न्यूनतम तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस 12 फरवरी तक गिरावट होने की संभावना है।