CG: पैसा डबल करने का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी… चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर नोएडा से गिरफ्तार
पैसा डबल करने का झांसा देकर करोड़ो रूपये की ठगी करने वाला चिटफण्ड कंपनी के डायरेक्टर बलजीत संधू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
बलौदाबाजार। पैसा डबल करने का झांसा देकर करोड़ो रूपये की ठगी करने वाला चिटफण्ड कंपनी के डायरेक्टर बलजीत संधू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीम द्वारा लगातार 10 दिन तक पंजाब-चंडीगढ़ में कैम्प किया गया था। आरोपी बलजीत संधू बीएन गोल्ड रियल स्टेट एंड एलायड लिमिटेड चिटफण्ड कंपनी का डायरेक्टर है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के पुलिस चौकी करहीबाजार में चिटफंड कंपनी के विरुद्ध 300 से अधिक निवेशकों से 2 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि ठगी का मामला दर्ज है। आरोपी चिटफंड कंपनी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ के अन्य 9 जिलों में भी है 13 अपराधिक प्रकरण दर्ज है। इसके साथ ही पूरे प्रदेश में चिटफंड कंपनी द्वारा 36 करोड़ से भी अधिक की धनराशि की ठगी की गई है। पुलिस ने चिटफंड कंपनी बीएन गोल्ड रियल स्टेट एंड एलाइड लिमिटेड के डायरेक्टर बलजीत संधू को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है।