December 24, 2024

जवानों को मिली बड़ी सफलता, सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान चार बड़े नक्सली गिरफ्तार

0

जिले में पुलिस प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली है।

19-12-20-WhatsApp-Image-2022-02-09-at-5.47.20-PM-780x470

जिले में पुलिस प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली है। CRPF और DRG के जवान गस्त में निकले थे, इस दौरान उन्होंने चार नक्सलियों को गिरफ़्तार किया है। वहीं उनके कब्जे से 3-3 किलो के दो टिफ़िन बम, 5 नग जिलेटिन छड़, वायरलेस सेट और नक्सली वर्दी के साथ अन्य नक्सल सामग्री बरामद किया है।

पुलिस के मुताबिक मंगलवार को CRPF और DRG  के जवान सर्च आपरेशन के लिए कमारगुड़ा एवं कोण्डासावली कैम्प से रवाना हुए थे। ग्राम दुरमा के पास जंगल में सुरक्षा बल को देखकर 4 संदिग्ध व्यक्ति भागने व छिपने लगे जिसे सुरक्षा बलो के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गये संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने पर माड़वी देवा (36) वर्ष निवासी दुरमा करकापारा (डीएकेएमएस सदस्य), मुचाकी नंदा (35) वर्ष निवासी तोलवर्ती इत्तापारा (मिलिशिया सदस्य),  सुक्का मुचाकी (35) वर्ष निवासी तोलवर्ती पटेलपारा (मिलिशिया सदस्य ) और सोड़ी लखमा (40) वर्ष निवासी गुमडी (मिलिशिया सदस्य) के पद पर रहकर नक्सल संगठन में काम करना बताया है।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों के कब्जे से 3-3 किलो का दो टिफिन बम, 5 नग जिलेटिन छड़, वायरलेस सेट 1 नग, नक्सली काली वर्दी 1 जोड़ी, इलेक्ट्रीक वायर 2 नग एवं अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed