CG – बड़ी ख़बर: मंत्रालय और विभागाध्यक्ष के अब सभी अधिकारी-कर्मचारियों को आना होगा दफ्तर, आदेश जारी
मंत्रालय और विभागाध्यक्ष कार्यालयों के संचालन के लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
रायपुर। मंत्रालय और विभागाध्यक्ष कार्यालयों के संचालन के लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं। कार्यालयों में उपस्थिति को लेकर लगाई गई सभी पाबंदियां हटा ली गई हैं। आदेश में कहा गया है कि मंत्रालय एवं समस्त विभागाध्यक्ष कार्यालयों में दिनांक 08/02/2021 से सभी श्रेणी के अधिकारियों / कर्मचारियों की शतप्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जावे। समस्त अधिकारी / कर्मचारियों कोविड-19 संक्रमण के बचाव हेतु समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों को अनिवार्यतः रूप से पालन करेंगे। सभी अधिकारी / कर्मचारी कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम हेतु निर्धारित मापदंड जैसे मास्क लगाना एक दूसरे से पर्याप्त दूरी बनाये रखना, सेनिटाइजर का समय-समय पर उपयोग करना इत्यादि का कड़ाई से पालन करेंगे।