ट्रक की टक्कर से बाइक सवार 2 ड्राइवरों की मौत
जांजगीर में रविवार देर रात सड़क हादसे में बाइक सवार 2 युवकों की मौत हो गई।
चांपा। जांजगीर में रविवार देर रात सड़क हादसे में बाइक सवार 2 युवकों की मौत हो गई। हादसा तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से हुआ। चालक पहले ही कोई दुर्घटना कर भाग रहा था, उसी में उसने बाइक सवारों को भी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने सड़क पर जाम लगा दिया। काफी देर तक हंगामा चलता रहा। इसके बाद मुआवजा और शराब दुकान हटाने का आश्वासन मिलने पर जाम खत्म किया।
जानकारी के मुताबिक, चांपा के वार्ड-1 निवासी किशन यादव (23) और पप्पू यादव (26) दोनों ट्रक चालक थे। दोनों बाइक पर कहीं जाने के लिए देर रात निकले थे। अभी वे नए बस स्टैंड के पास पहुंचे थे कि रात करीब 10 बजे तेज रफ्तार ट्रक उन्हें टक्कर मारते हुए निकल गया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही चांपा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को एंबुलेंस से मोर्चरी में भिजवा दिया।
7 दिन में शराब दुकान हटाने का दिया आश्वासनहादसे की जानकारी मिलने पर लोग एकत्र हो गए और जाम लगा दिया। करीब 2 घंटे तक हंगामा चलता रहा। मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने और बस स्टैंड के सामने स्थित शराब की दुकान हटाने की मांग को लेकर अड़े हुए थे। पुलिस के समझाने पर लोग नहीं माने तो मौके पर तहसीलदार को बुलाया गया। उन्होंने परिजनों को 25-25 हजार रुपए की तात्कालिक सहायता राशि दी। साथ ही 7 दिन में शराब दुकान हटवाने का आश्वासन दिया।पहले से ही हादसा कर भाग रहा था ट्रक चालकबताया जा रहा है कि इसी ट्रक चालक ने एक और हादसा पहले किया था। हालांकि उसमें कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन लोगों ने उसका पीछा किया तो बचने के प्रयास में तेजी से भाग रहा था। इसी के चलते उसने बाइक सवार दोनों युवकों को चपेट में ले लिया और वहां से भी भाग निकला। इस बीच पुलिस ने नाकाबंदी कर ट्रक चालक को पकड़ लिया। पुलिस ने ट्रक जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।