धान खरीदी का आज अंतिम दिन, खाद्य मंत्री ने कहा- सरकार आज धान खरीदी का लक्ष्य पूरा करेगी…
छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का आज अंतिम दिन है.
रायपुर- छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का आज अंतिम दिन है. इसको लेकर छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने दावा किया है कि सरकार धान खरीदी का लक्ष्य पूरा कर लेगी..
खाद्य मंत्री अमरजीत भगत मंत्री ने कहा कि, छत्तीसगढ़ राज्य में किसानों का धान खरीदी बहुत अच्छे ढंग से संपादित हुआ है और गति से धान खरीदी हुआ है. छत्तीसगढ़ की पहचान धान के कटोरा से है.यहां धान का उत्पादन भी बम्फर मात्रा में हुआ है और खरीदी भी उसी गति से हुई है.
पिछली सरकार में 15 सालों में कभी 70 लाख मैट्रिक टन धान से ज्यादा खरीद नहीं हुई थी और हमारी सरकार आने के बाद हम लोगों ने पहली खरीदी 82 लाख मैट्रिक टन धान की है. दूसरी बार84 लाख मैट्रिक टन, तीसरे साल 92 लाख मैट्रिक टन धान की खरीदी और इस साल सैकड़ा के आसपास धान खरीदी रहेगा..वहीं, विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि विरोधी पक्ष केवल बयानबाजी करता है और कुछ नहीं