अवैध रूप से विस्फोटक पदार्थ का परिवहन, एक युवक गिरफ्तार, पुलिस ने स्कार्पियों समेत विस्फोटक सामाग्री को किया जब्त
बेरला पुलिस की कार्यवाही अवैध रूप से विस्फोटक पदार्थ परिवहन करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है।
बेरला पुलिस की कार्यवाही अवैध रूप से विस्फोटक पदार्थ परिवहन करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने स्कार्पियों समते विस्फोटक सामाग्री को जब्त कर लिया है.
जानिए क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक सुराना पेट्रोल पम्प बेरला के पास एक्स्प्लोजिव वैन क्रमांक CG 04 NC 9877 आते दिखाई दी। जिसे रोककर चालक से पूछताछ की गई। चालक ने अपना नाम मुंगेली निवासी 21 वर्षीय सावन भास्कर के रूप में बताया। एक्स्प्लोजिव वैन में एक्स्प्लोजिव सामग्री भरा होना बताया जो रात्रि के समय एक्स्प्लोजिव को लाने व ले जाने के संबंध में पूछताछ करने पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। विस्फोटक सामग्री को सोनू शर्मा निवासी सड्डू रायपुर का होना बताया।
तब गवाहों के समक्ष वाहन की तलाशी लेने पर उसमें शक्ति प्राईम 44 बॉक्स, शक्ति कार्ड डीएफ वायर भगवा रंग का 01 बंडल लम्बाई 300 मीटर, शक्ति डीएफ वायर लाल रंग का 1 बंडल लम्बाई 75 मीटर, सेफ्टी फ्यूज वायर 05 मीटर वाहन में विस्फोटक सामग्री अवैध रूप से भरा होना पाया गया।
विस्फोटक वैन के चालक सावन भास्कर द्वारा बगैर किसी प्रकार के सुरक्षा उपकरण के तथा कोई सुरक्षात्मक उपाय किये बगैर संदिग्ध परिस्थितियों में विस्फोटक सामग्री को अपने कब्जे में रखना तथा परिवहन करते पाये जाने पर आरोपी सावन भास्कर के कब्जे से जप्त किया गया।
आरोपी चालक सावन भास्कर का कृत्य विस्फोटक अधि. 1884 की धारा 9(ख), विस्फोटक पदार्थ अधि. 1908 की धारा 5 के तहत दण्डनीय पाये जाने से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय बेमेतरा के समक्ष पेश की