December 24, 2024

DRG जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 5 लाख का इनामी नक्सली ढेर, दैनिक उपयोग के कई सामान बरामद

0

जिले के कटेकल्याण क्षेत्र में आज सुबह DRG जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई.

555-367

दंतेवाड़ा। जिले के कटेकल्याण क्षेत्र में आज सुबह DRG जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें जवानों ने 5 लाख के इनामी नक्सली को मार गिराया है. जिसकी पहचान मुया मरकाम है. दर्जनों घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है.

दंतेवाड़ा एसपी ने बताया कि जिले में नक्सल मुक्त अभियान के तहत सुकमा, जगदलपुर और बस्तर डीआरजी, एसटीएफ और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम नक्सल इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है. इसके तहत बुधवार रात हुई मुठभेड़ में पांच लाख के इनामी एसी मेंबर मुया मरकाम को जवानों ने ढेर कर दिया. उसके पास से दैनिक उपयोग के कई सामान बरामद हुए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed