बरमकेला ब्लाक को नए जिले में शामिल करने याचिका
सारंगढ़ जिले में खुद को शामिल नहीं किये जाने पर बरमकेला ब्लाक के निवासी भी जनहित याचिका लेकर हाई कोर्ट आ गए हैं।
बिलासपुर। सारंगढ़ जिले में खुद को शामिल नहीं किये जाने पर बरमकेला ब्लाक के निवासी भी जनहित याचिका लेकर हाई कोर्ट आ गए हैं। याचिकाकर्ता की ओर से वरिष्ठ वकील के बहस करने की जानकारी दी गई।
अब सोमवार 24 जनवरी को एक साथ सुनवाई रखी गई है। बरमकेला ब्लाक के अंतर्गत सरिया निवासी स्वप्निल स्वर्णकार व एक अन्य ने वकील हर्षमंदर के जरिए जनहित याचिका पेश की है। इसमें बताया गया है कि जब सारंगढ़-बिलाईगढ़ नया जिला बनाया जा रहा था तो बरमकेला के लोगों ने ब्लाक को भी जिले में शामिल करने का आवेदन दिया था।
मुख्यमंत्री ने चार नए जिले बनाने की जो घोषणा की थी। इसमें रायगढ़ और बलौदाबाजार जिले को तोड़कर नया जिला बनाया जा रहा था। इस पर आपत्ति बुलाई गई। दावा-आपत्ति भी की गई, लेकिन इसे नहीं सुना गया। प्रशासन ने कोई सुनवाई नहीं की है। इस जिले को बनाने का कारण नहीं बताया गया है। साथ ही जिले को राशि भी शासन ने आवंटित कर दी है। चीफ जस्टिस की युगलपीठ में याचिकाकर्ता की ओर से वरिष्ठ वकील के बहस करने की जानकारी दी गई। इसी से संबंधित अन्य दो याचिकाएं और होने के कारण सब पर एक साथ सुनवाई की जाएगी।
स्मार्ट सिटी मामले में 25 को होगी सुनवाई
स्मार्ट सिटी कंपनियों द्वारा निर्वाचित नगर निगम के अधिकारों को हड़प लेने के खिलाफ पेश जनहित याचिका (BILASPUR NEWS) में सुनवाई के दौरान रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा एक अतिरिक्त जवाब पेश करने की जानकारी दी गई। इसकी कापी नहीं मिलने पर याचिककर्ता ने समय मांगा। इस पर हाई कोर्ट ने 25 जनवरी को अगली सुनवाई निर्धारित कर दी है। चीफ जस्टिस की डिविजन बेंच में सुनवाई के दौरान बुधवार को रायपुर स्मार्ट सिटी कंपनी की ओर से बताया गया कि हमने एक नए प्रोजेक्ट के लिए अतिरिक्त अवेदन पेश किया है।