December 24, 2024

पाकिस्तान में अंपायर सहित 13 खिलाड़ी क्रिकेट खेलते हैं, यहां BJP के साथ सेंट्रल एजेंसियां लड़ती हैं चुनाव : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

0

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के रिश्तेदारों के यहां ED के छापों के बाद कांग्रेस, केंद्र सरकार पर हमलावर है

cm-bhupesh-in-airport

रायपुर। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के रिश्तेदारों के यहां ED के छापों के बाद कांग्रेस, केंद्र सरकार पर हमलावर है। उत्तर प्रदेश चुनाव प्रचार से वापस लौटे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस बहाने भाजपा और केंद्र सरकार पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने भाजपा की तुलना पाकिस्तान से की है।

रायपुर हवाई अड्‌डे पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, “जहां-जहां चुनाव होते हैं वहां-वहां विपक्ष के लोगों के यहां रेड पड़ती है। ताकि लोगों को डराया जा सके। धमकाया जा सके।’ उन्होंने पूछा कि “क्यों उत्तर प्रदेश में योगी के रिश्तेदारों के यहां छापा नहीं पड़ा? क्यों उत्तराखंड और गोवा में वहां के मुख्यमंत्रियों के रिश्तेदारों के यहां छापा नहीं पड़ा? क्यों यह विपक्षी दलों वाले राज्यों में पड़ता है?

मतलब जहां इलेक्शन है वहां सेंट्रल एजेंसियां पूरी लग जाती हैं। जैसे पाकिस्तान के बारे में कहा जाता है कि वहां 11 नहीं 13 प्लेयर खेलते हैं। दो अंपायर भी उनके लिए खेलते हैं। वैसी ही स्थिति यहां हैं। भाजपा चुनाव लड़ती है और सेंट्रल एजेंसियां उसके साथ लड़ती हैं। ये लोग भी अंपायर ही हैं।’ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, “यहां तो कई हैं। इनमें सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स सब हैं।’

UP के माहौल पर कहा, बदलाव चाहती है जनता

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश है। जनता बदलाव चाहती है। जाति और धर्म की राजनीति से जनता ऊब चुकी है। वे लोग अपनी समस्याओं का निदान चाहते हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि सत्ताधारी दल से ही मंत्री और विधायक भाजपा छोड़-छोड़कर जा रहे हैं।

टेलीप्राम्प्टर घटना का भी बनाया मजाक

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वर्ल्ड इकोनामिक फोरम के भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टेलीप्राम्प्टर बंद होने की घटना का भी मजाक बनाया। उन्होंने कहा, सभी कहते थे कि ये टेलीप्राम्प्टर में देखकर भाषण देते हैं। उसमें भी तक्षशिला को बिहार का हिस्सा बता दिया जाता था। गुरु गोरखनाथ, कबीर और गुरु नानक की बैठकी करा दी जाती थी।

अभी अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान जैसे ही टेलीप्राम्प्टर बंद हुआ तो सारे ज्ञान बंद हो गए। मुख्यमंत्री ने कहा, हम लोग भी देखकर पढ़ते हैं यह छिपाने की बात नहीं है। लेकिन आप जो नहीं जानते उसको भी बताना चाहते हैं कि आप बहुत जानते हैं, उसकी पोल टेलीप्राम्प्टर ने खोल दी। प्रधानमंत्री जो एक्टिंग करते थे वह धरा का धरा रह गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed