मोबाइल शॉप में लगी आग, काबू पाने को जद्दोजहद जारी
रायगढ़ में कालीबाड़ी के सामने एक मोबाइल शॉप में गुरूवार 20 जनवरी की सुबह भीषण आग लग गई।
रायगढ़। रायगढ़ में कालीबाड़ी के सामने एक मोबाइल शॉप में गुरूवार 20 जनवरी की सुबह भीषण आग लग गई। आगलगी में लाखों के मोबाइल और अन्य सामान जल गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची।
आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत जारी है। बताया जाता है कि रायगढ़ के कालीबाड़ी के सामने अजंता मोबाइल शॉप में आग लगी है। आग किस कारण से लगी, इसका पता नहीं चल पाया है। प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से अगलगी की आशंका जताई जा रही है।