December 25, 2024

हुक्का बार में पुलिस की दबिश, कश मरती हुई युवतियां मिली

0

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले (में पुलिस की दबिश में हुक्के का कश लगाती हुई लड़कियों को रंगे हाथों पकड़ा गया है

12-23-17-BILASPUR-NEWS

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले (में पुलिस की दबिश में हुक्के का कश लगाती हुई लड़कियों को रंगे हाथों पकड़ा गया है। पुलिस ने हुक्का बार के मैनेजर व वर्करों पर कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई की है। वहीं हुक्का बार का संचालक फरार हैं


।एसएसपी पारुल माथुर को सूचना मिली कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मिशन हास्पिटल कैम्पस में सन्चालित वेलहल्ला कैफे में ग्राहकों को इकठ्ठा कर हुक्का पिलाया जा रहा है। एसएसपी पारुल माथुर ने सिविल लाइन एसएसपी मंजुलता बाज, कोतवली सीएसपी स्नेहिल साहू,व सिविल लाईन थाना प्रभारी सनिप रात्रे की सँयुक्त टीम बना कर मौके पर कार्यवाही करने भेजा। वेलहल्ला का संचालक आकाश यादव मैनेजर मनीष चेतानी अपने वर्करों के साथ ग्राहकों को इकट्ठा कर के हुक्का पिलाते हुए मिले।

ये लोग मिले हुक्का पिते हुए

कैफे (BILASPUR NEWS) में हुक्का पीते हुए,यश चावला, यश अग्रवाल,विनय कुमार,शुभम सिंह, सोहेब खान, भूपेंद्र पटेल के अलावा दो युवक्तियाँ रूपल पटेल रश्मि यादव मिले। हुक्का पीने वालो के परिजनों को बुला कर समझाइश दे कर छोड़ा गया। वही हुक़्क़ा बार का संचालक आकाश यादव मौका पाकर फरार हो गया।

इनकी हुई गिरफ़्तारी

आकाश यादव (संचालक वेलहल्ला कैफे) फरार
मनीष चेतानी पिता
अमर केंवट
निशांत गुप्ता
दुर्गेश कोरी
शंकर बोरकर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed