CG : लोको पायलट की लापरवाही से गई कर्मचारी की जान, मालगाड़ी की कपलिंग के दौरान हुआ हादसा
रेलवे कर्मचारी मालगाड़ी की बोगियों को अलग करने के लिए कपलिंग खोलने का काम कर रहा था।
दुर्ग। रेलवे कर्मचारी मालगाड़ी की बोगियों को अलग करने के लिए कपलिंग खोलने का काम कर रहा था। तभी कार्य के दौरान लोको पायलट ने बिना किसी इशारे या संकेत के इंजन की ओर झटका दे दिया। इससे रेलवे कर्मी माल गाड़ी के दो बोगियों के बीच में दब गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार रेलवे कर्मचारी सचिन यमराज भिवगड़े बीएमवाई चरोदा में शंटिंग का काम करता था। मंगलवार सुबह वह ड्यूटी पर गया था और अधिकारियों ने उसे दो बोगी और इंजन को जोड़ने के लिए शंटिंग का काम करने भेजा। वह बोगियों को अलग करने का काम कर ही रहा था कि इसी दौरान बिना इशारा और झंडी दिखाए लोको पायलट ने ट्रेन को झटका दे दिया। इससे ट्रेन आगे बढ़ी और सचिन बोगियों के बीच में दब गया। बोगियों के बीच दबने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे रेलवे के अधिकारीयों ने इसे लोको पायलट की लापरवाही करार दिया है।