BIG Breaking: आईएनएस रणवीर में ब्लास्ट, 3 जवान शहीद, जांच के आदेश
आईएनएस रणवीर के आंतरिक डिब्बे में विस्फोट ने मंगलवार को नौसेना के तीन जवान शहीद हो गए।
मुंबई। आईएनएस रणवीर के आंतरिक डिब्बे में विस्फोट ने मंगलवार को नौसेना के तीन जवान शहीद हो गए। यह घटना उस समय हुई जब राजपूत श्रेणी के विध्वंसक को मुंबई के नेवल डॉकयार्ड में डॉक किया गया था। भारतीय नौसेना के अधिकारी ने ब्लास्ट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आईएनएस रणवीर पूर्वी नौसेना कमान से क्रॉस कोस्ट ऑपरेशनल तैनाती पर था और जल्द ही बेस पोर्ट पर लौटने वाला था. इसी दौरान आईएनएस रणवीर में ब्लास्ट हुआ है।
जहाज के चालक दल ने तुरंत प्रतिक्रिया करते हुए स्थिति को नियंत्रण में किया। विज्ञप्ति में कहा गया है कि कोई बड़ी क्षति नहीं हुई है।
भारतीय नौसेना के अधिकारियों ने कहा कि कारणों की जांच के लिए एक बोर्ड ऑफ इंक्वायरी को आदेश दिया गया है।
जानिए आईएनएस रणवीर को
आईएनएस रणवीर एक युद्धपोत है और यह भारतीय नौसेना के राजपूत श्रेणी के 5 विनाशक जहाजों में से चौथा जहाज हैं. इसे अक्टूबर 1986 में नौसेना में शामिल किया गया था. आईएनएस रणवीर 30 अधिकारियों और 310 नाविकों के एक दल द्वारा संचालित किया जाता है. यह हथियारों और सेंसर से लैस है.