बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस का केंद्र पर हमला, मंत्री बोले- रोजगार के अभाव में हुईं मौतों पर PM ने नहीं कहा एक शब्द
कृषि मंत्री रविंद्र चौबे और मंत्री शिव डेहरिया की पीसी शुरू।
रायपुर । रायपुर स्थित राजीव भवन में आज कांग्रेस ने प्रेसवार्ता आयोजित की, इस दौरान मंत्री रविंद्र चौबे, मंत्री शिव डहरिया और संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने पीसी में केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। यह पीसी बेरोजगारी दर के घटने के मुद्दे पर रखी गई थी। मंत्री द्वय ने कहा कि कोरोना काल में रोजगार के अभाव में कई लोगों की मौत हुई। इन मौतों पर PM मोदी ने एक शब्द भी नहीं कहा।
मंत्रियों ने कहा कि 2 करोड़ रोजगार देने का वादा करने वालों ने रोजगार छीन लिया, साथ ही उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने लोगों को रोजगार दिया, नौकरी के साथ स्व रोजगार के अवसर दिए, बेरोजगारी दर में छत्तीसगढ़ का बेहतर स्थान है।
उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम रमन सिंह ने अपने ट्वीट को डिलीट किया, इसलिए छत्तीसगढ़ की जनता से माफी मांगे। कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा रमन काल में केवल आउटसोर्सिंग भर्ती हुईं। मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि भाजपा नेता झूठ बोलकर सनसनी फैलाते हैं, छत्तीसगढ़ में भाजपा के नेता हताश हैं।