December 24, 2024

नशे का धंधा करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों के पास से 3364 नग नशीली दवा एवं सात नग कफ सिरप

0

नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे नवा बिहान अभियान के तहत कोतवाली अंबिकापुर व रघुनाथपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीन मामले में पांच आरोपितों को नशे के उपयोग में लाई जानेवाली दवा के साथ गिरफ्तार किया है।

WhatsApp-Image-2022-01-11-at-8.16.22-PM-780x405

अम्बिकापुर। नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे नवा बिहान अभियान के तहत कोतवाली अंबिकापुर व रघुनाथपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीन मामले में पांच आरोपितों को नशे के उपयोग में लाई जानेवाली दवा के साथ गिरफ्तार किया है। कार्रवाई में कुल 3364 नग नशीली दवा अल्प्राजोलम एवं सात नग कफ सिरप जब्त किया है।

पुलिस अधीक्षक के द्वारा चलाए जा रहे नवा बिहान नशा मुक्ति अभियान के क्रम में पुलिस अंबिकापुर शहर एवं आसपास के इलाकों में लोगों को नशीली दवाओं के व्यसन में डालने वाले अवैध कारोबारियों पर नजर रख रही है। 10 जनवरी को मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने इब्राहिम उर्फ बाबू पिता सलाउद्दीन निवासी मोमिनपुरा नूरानी मस्जिद के पास को पकड़ा। इसके पास से पुलिस ने से नौ पत्ती कुल 660 नग अवैध नशीली दवा अल्प्राजोलम आरलाम कपनी का जब्त किया, जिसकी कीमत 1408 रुपये है। कोतवाली पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध धारा 22 सी एनडीपीएस एक्ट कायम कर जांच में लिया है। एक अन्य कार्रवाई में पुलिस ने मनीष बछोर पिता कृष्ण कुमार बंछोर (36) निवासी दर्रीपारा के कब्जे से 1800 नग प्रतिबंधित दवा अल्प्राजोलम एवं नारायण तिवारी पिता लक्ष्मी प्रसाद तिवारी (40) निवासी खड़गवा के कब्जे से 600 नग प्रतिबंधित दवा अल्प्राजोलम जब्त किया। आरोपितों के विरुद्ध कोतवाली में धारा 22 सी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि क्षेत्र को नशामुक्त करने की दिशा में चौकी रघुनाथपुर थाना लुण्ड्रा के द्वारा नवा बिहान अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए दो व्यक्ति नईम अंसारी पिता नसीम अंसारी (25) निवासी मोमिनपुरा अंबिकापुर एवं शाबान अंसारी पिता मोहम्मद इमरान अंसारी (24) निवासी मोमिनपुरा को एक लाल रंग की टीव्हीएस स्टार सीटी मोटरसाइकिल में सात नग नशीली कफ सिरप एवं 304 नग नशीली दवाई टेबलेट को बेचने हेतु ग्राहक तलाश करते पाया। इनके विरुद्ध धारा 21 सी एनडीपीएस एक्ट कायम कर आरोपितों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। कार्रवाई में निरीक्षक विजय प्रताप सिंह, उप निरीक्षक अशोक कुमार मिश्र, सउनि प्रमोद पाण्डेय, विनय कुमार सिंह, सरफराज, राजेश्वर महन्त, प्रधान आरक्षक संत कुमार चौहान, भोजराज पासवान आरक्षक मंटु गुप्ता, शाहबाज, विमल भगत, अमित विश्वकर्मा, शिव राजवाडे, राकेश एक्का, सत्यप्रकाश, ब्रिजेश राम, कृष्ण कुमार खेस, मुनुश्वर पन्ना, बुधकुमार, अंशुल शर्मा सक्रिय रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed