CG BREAKING : कोरोना के कारण फरवरी में होने वाला छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र स्थगित, विस अध्यक्ष ने दी जानकारी…
प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है.
रायपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए इस बार फरवरी में होने वाले छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र को स्थगित कर दिया गया है। इस सत्र के मार्च में होने के संभावना जताई गई है।
विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि विधानसभा सत्र को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से चर्चा की गई है और चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया है कि फरवरी में होने वाले विधानसभा सत्र को स्थगित किया जाएगा और कोरोना की स्थिति सामान्य होने पर इस विषय में विचार करके बजट सत्र के आगामी तिथि की घोषणा की जाएगी।