Covid-19 के बढ़ते मामलों को लेकर अलर्ट मोड पर रेलवे, स्टेशन पर एंटीजन टेस्ट शुरू, 20 लोगों का हुआ चेकअप, 125 पहुंची एक्टिव मरीजों की संख्या
कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर रेलवे विभाग अलर्ट मोड पर है.
बालोद। कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर रेलवे विभाग अलर्ट मोड पर है. कोरोना संक्रमण मामलों को लेकर प्रशासन ने आने जाने वालों की सख्ती से जांच शुरू कर दी है. बालोद जिले में कॉविड 19 संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. रेलवे प्रशासन स्टेशन पर ही एंटीजन टेस्ट कर रहा है. आज 20 लोगों का चेकअप किया गया. बालोद में कोरोना के 20 मामले सामने आ चुके हैं. कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 126 है. यहां पर आने जाने वालों का एंटीजन टेस्ट किया जा रहा है. पर जो सिमटोमेटिक हैं, उनका आरटीपीसीआर भी किया जा रहा है.
बालोद स्वास्थ विभाग के अधिकारियों का कहना है कि लोग जान बूझकर जांच से परहेज भी कर रहे हैं. परंतु स्वास्थ्य विभाग उनकी ट्रेवल हिस्ट्री खंगाल रहा है. अधिक संक्रमित या फिर लक्षण वाले लोगों को आरटीपीसीआर के लिए भेजा जा रहा है.