मंदिर हसौद से चंदखुरी तक बनेगी चौड़ी सड़क, मंत्री शिव डहरिया ने किया विकास कार्य का शुभारंभ
चंदखुरी स्थित माता कौशल्या देवी मंदिर पहुच मार्ग मंदिर हसौद से चंदखुरी के सड़क चौड़ीकरण व मजबूतीकरण कार्य का शुभारंभ नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
रायपुर।चंदखुरी स्थित माता कौशल्या देवी मंदिर पहुच मार्ग मंदिर हसौद से चंदखुरी के सड़क चौड़ीकरण व मजबूतीकरण कार्य का शुभारंभ नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
आरंग विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत लोक निर्माण विभाग के द्वारा करीब 11 किलोमीटर सड़क के चौड़ीकरण व मजबूतीकरण कार्य की लागत राशि 35 करोड़ रुपए है। उक्त सड़क निर्माण से चंदखुरी स्थित माता कौशल्या मंदिर जाने के लिए नागरिकों को बड़ी सुविधा व राहत होगी।
आज कार्य शुभारंभ कार्यक्रम में मंत्री श्री डहरिया के साथ रविशंकर धीवर अध्यक्ष नपा चंदखुरी, ओमप्रकाश यादव अध्यक्ष नपा मंदिर हसौद, खिलेश देवांगन अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग, श्रीमती ललिता वर्मा सदस्य जिला पंचायत रायपुर, दिनेश ठाकुर, श्रीमती दिनेश्वरी टण्डन, हेमन्त कोटराने, कोमल साहू, रामचन्द वर्मा के साथ ही अनमोल तिवारी विशेष रूप से मौजूद थे।