Marwahi: अन्तर्राज्यीय सीमाओं पर चेकिंग, कलेक्टर व एसपी ने लिया जायजा, जानिए कोरोना को लेकर प्रशासन की तैयारियां
कोरोना की तीसरी लहर का प्रभाव शुरू हो गया है।
कोरोना की तीसरी लहर का प्रभाव शुरू हो गया है। इसके मददेनजर गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है। मध्यप्रदेश की सीमा से लगने वाले इस जिले में सुरक्षा के मद्देनजर अन्तर्राज्यीय मार्गों पर चेकिंग बढाई गयी है और आज खुद कलेक्टर नम्रता गांधी, एसपी त्रिलोक बंसल, सीएमएचओ डॉ देवेन्द्र पैकरा सहित अन्य आला अधिकारियों ने आज पेंड्रारोड रेलवे स्टेशन का जायजा लिया। जहां आने वाले यात्रियों की जानकारी रखने तथा टेस्ट कराने की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये।
यात्रियों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग के लिये व्यवस्थाओं का जायजा लिया। स्टेशन आने वाले यात्रियों का रिकार्ड भी रखा जाएगा। ताकि पॉजिटिव आने पर कान्टेक्टर ट्रेसिंग की जा सके। इसके अलावा जिले में धारा 144 लागू कर दी गयी है और आने वाले दिनों में लगने वाले मेलों को भी स्थगित किया जा रहा है।