Kanker: स्कूल की दीवारों पर नक्सलियों ने लगाया पर्चा, मुखबिरी के आरोप में ग्रामीण को सजा देने की लिखी बात
नए साल के शुरूआत के साथ ही नक्सलियों का उत्पात शुरू हो चुका है।
नए साल के शुरूआत के साथ ही नक्सलियों का उत्पात शुरू हो चुका है। नक्सलियों ने पखांजूर अनुविभाग के गोण्डाहुर थाना क्षेत्र में शासकीय प्राथमिक शाला ढोरकट्टा के दीवारों पर पर्चा लगाया है।
पर्चे में पुलिस मुखबिरी के आरोप में जीतू बोगा नामक व्यक्ति को मौत की सजा देना उल्लेख किया गया है। गोण्डाहुर थाना क्षेत्र के ढोरकट्टा प्रथमिक शाला के दीवार में नक्सली पर्चा लगाया एवं गोण्डाहुर कालोनी में मुख्य सड़क पर भी नक्सली पर्चा फेंका।