December 23, 2024

ओमिक्रोन के उपचार के लिए स्वास्थ्य विभाग ने बदलीं दवाइयां, मरीजों को मिलेगी अब 5 टेबलेट

0

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर खतरे की घंटी बज रही है।

MEERA-BAGHEL

रायपुर। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर खतरे की घंटी बज रही है। इस बीच स्वास्थ्य विभाग (RAIPUR NEWS) ने पांच नई दवाइयां ही कोरोना के मरीजों को देने के लिए गाइडलाइन तय की है।

रायपुर की सीएमएचओ डा. मीरा बघेल ने बताया कि अब पैरासीटामाल, विटामिन सी, विटामिन बी कांप्लेक्स, सेट्रीजिन और पेंटासिड ओमिक्रोन कोरोना के मरीजों के लिए इस्तेमाल की जाएगी। बता दें कि इसके पहले कोरोना मरीजों के इलाज में इस्तेमाल हो रही दवाइयां जैसे आइवर मेक्टिन, रेमडेशिविर इंजेक्शन, एंटीवाटिक दवाइयों का इस्तेमाल अब नहीं होगा।
माना और जिला अस्पताल कोविड के अस्पताल तय
कलेक्टर सौरभ कुमार ने कोरोना वायरस और इसके नए वैरिएंट ओमिक्रोन के संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण और रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जिले में कोरोना पाजिटिव प्रकरणों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। इसके लिए यह आवश्यक है कि लोग कोविड से बचने के लिए नियमों का पालन करते रहें। उन्होंने एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, मार्केट एरिया और अस्पतालों में ओपीडी में आने वालों सहित भीड़भाड़ वाली प्रमुख जगहों में कोविड टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए

क्वारंटाइन के लिए फुंडहर में सेंटर
कलेक्टर ने कहा कि वर्तमान में लक्षण रहित ऐसे मरीज, जो घर में परिवार से अलग रहना चाहते है, उनके लिए फुंडहर कोविड सेंटर को पुन: शुरू किया जा रहा है। इसी तरह प्रथम चरण में माना और जिला चिकित्सालय पंडरी को कोविड अस्पताल के रूप में संचालित किया जाएगा। उन्होंने कोरोना टेस्टिंग एवं इसकी रिपोर्ट, बिस्तर की उपलब्धता, कंटेनमेंट जोन, ट्रेसिंग से छूटने वाले लोगों की जानकारी प्रतिदिन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

इन लक्षणों पर तत्काल कराएं जांच
सांस लेने में दिक्कत
आक्सीजन सैचुरेशन में कमी
सीने में लगातार दर्द या दबाव
मानसिक भ्रम या जागने में असमर्थता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed