BREAKING: यूपी दौरे के लिए CM भूपेश बघेल रवाना, बड़ी रैली में होंगे शामिल, बोले- बैकुंठपुर में पार्टी से बगावत करने वालों पर हो कड़ी कार्रवाई
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उत्तर प्रदेश के दौरे के लिए रवाना हुए।
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उत्तर प्रदेश के दौरे के लिए रवाना हुए। इस दौरान उन्होंने रायपुर एयरपोर्ट में मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि आज बनारस में बड़ी रैली का आयोजन होगा उसमें शामिल होने जा रहा हूं.
वहीं सीएम बघेल ने बताया कि आज सुबह सोनिया गांधी जी से बात हुई. उन्होंने चिंता व्यक्त की, उन्हें जानकारी दी है. छत्तीसगढ़ में शहरों में कोरोना बढ़ रहा है। ओमिक्रोन की टेस्टिंग सेन्टर ओडिसा में दिया गया है। जहाँ पर बड़ी संख्या में सैंपल जा रहे है और कुछ सैम्पल के रिपोर्ट आए है, जिसमें ओमीक्रॉन नहीं था. प्रदेश में घबराने जैसी स्थिति नहीं है। राज्य सरकार सारी व्यवस्था कर रही है. जो कोरोना पॉजिटिव आ रहे हैं, उनका इलाज चल रहा है.
इसके साथ ही सीएम भूपेश बघेल ने आने वाले ने बजट को लेकर कहा कि प्रदेश में बजट की तैयारी कि अगले सप्ताह में शुरुआत होगी इसमें सभी वर्गों की चर्चा होगी
बैकुंठपुर नगर पालिका में कांग्रेस के नेताओं द्वारा पार्टी के खिलाफ बगावत करने पर सीएम ने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत से हम सभी निगमों, नगर पालिका और नगर पंचायतों में जीते और यदि कुछ लोग के पार्टी विरोधी गतिविधि के कारण से इस प्रकार से रिजल्ट आए हैं. तो जिम्मेदारी तय करनी होगी और उसमें कार्रवाई भी होनी चाहिए। मैं समझता हूं कि प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और संगठन के प्रमुख मोहन मरकाम इसपर निश्चित रूप से इसमें संज्ञान लेंगे. इस मामले में त्वरित और कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।