BREAKING: सोनिया गांधी ने CM भूपेश बघेल को किया फोन, कोरोना से निपटने की तैयारी की जानकारी ली…
कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को फोन किया।
रायपुर। कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को फोन किया। इस दौरान सोनिया गांधी कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की साथ ही छत्तीसगढ़ में कोविड-19 की तीसरी लहर के रोकथाम तैयारी की जानकारी ली और कोरोना के नए ओमिक्रोन वेरीयंट के संबंध में भी बातचीत की. कोरोना से निपटने हॉस्पिटल, बेड, ऑक्सिजन आदि की उपलब्धता की जानकारी ली।
सोनिया गांधी देश में बढ़ते संक्रमण से चिंतित हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया राज्य में समस्त आवश्यक व्यवस्थाएँ है. सीएम ने सोनिया गांधी को संक्षिप्त से जानकारी कोरोना से लड़ने के तैयारी को लेकर संक्षिप्त में जानकारी दी।
बता दें कि देश में ओमिक्रॉन संक्रमण के तेजी से मामले बढ़ रहे हैं. अब तक 1525 केस मिल चुके हैं. वहीं बीते 24 घंटे में 94 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कोरोना के देश में बीते 24 घंटे में कुल 27 हजार 553 लोग संक्रमित पाए गए हैं और 284 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 9 हजार 249 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है. एक्टिव मामले 1,22,801 पहुंच चुके हैं.