वैष्णो देवी में मचा भगदड़, हादसे में 12 लोगों की मौत, कई घायल
नए साल के मौके पर हजारों की संख्या में भक्त माता वैष्णों देवी के दर्शनों के लिए जम्मू पहुंचे हैं.
नए साल के मौके पर हजारों की संख्या में भक्त माता वैष्णों देवी के दर्शनों के लिए जम्मू पहुंचे हैं. भक्त साल के पहले ही दिन माता वैष्णों देवी के दर्शन कर पूरे साल के लिए उनका आशीर्वाद लेना चाहते हैं, लेकिन कटरा स्थित माता वैष्णों देवी भवन से शनिवार तड़के भगदड़ की खबर है. इस भगदड़ में कई लोगों को चोटें आई हैं. भगदड़ की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और राहत व बचाव का कार्य शुरू कर दिया.
माता वैष्णों देवी मंदिर जाने के लिए कटरा भक्तों के लिए एक बेस की तरह है. यहां भगदड़ स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया है. वहां से एंबुलेंस को आते-जाते देखा गया है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यहां कई लोगों को गंभीर चोटें भी आई हैं. हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.