BREAKING: जुआ फड़ में पुलिस ने दी दबिश, 13 जुआरी गिरफ्तार…
महासमुंद- पुलिस ने महासमुंद के ग्राम गोपालपुर में जुआ फड को लेकर छापेमार कार्रवाई है. पुलिस ने जुआ खेल रहे 13 जुआरिओ को गिरफ्तार किया है..वही पुलिस ने जुआरियो के पास से 42 हजार 570 रुपये नगद और 10 बाइक और 15 मोबाइल जब्त किये है.पूरा मामला पिथौरा थानाक्षेत्र का है..