बड़ी खबर: धान खरीदी केंद्र की अव्यवस्था देख खाद्य मंत्री हुए नाराज, अधिकारियों को लगाई जमकर फटकार…
छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में मंगलवार से लगातार असामयिक बारिश हो रही है.
रायपुर- छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में मंगलवार से लगातार असामयिक बारिश हो रही है. असामयिक वर्षा और ओलावृष्टि से धान खरीदी केंद्रों में किसानों के धान भीग चुके है। ऐसे में किसानों को बडा नुकसान होने की संभावना है।
वही आज मंत्री अमरजीत भगत मंदिर हसौद धान खरीदी केंद्र का जायजा लेने पहुंचे..जहां पर धान खरीदी केंद्र की चरमराई व्यवस्था देखकर खाद्य मंत्री अधिकारियों और प्रभारियों पर जमकर नाराज हुए और उन्हें फटकार भी लगाई। उन्होंने कहा कि बारिश और ओलावृष्टि के पहले धान खरीदी केंद्रों की सुचारू रूप से व्यवस्थित क्यों नहीं की गई।
धान खरीदी केंद्रों की धान खराब होता देख मंत्री अमरजीत भगत ने प्रभारी के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए। अधिकारीयों को निर्देश देते हुए प्रभारी पर कार्यवाही करने के तुरंत निर्देश दिए है। इस दौरान तहसीलदार और एसडीएम भी मौके पर मौजूद थे.बता दें कि मंत्री अमरजीत भगत के जायजे के दौरान प्रभारी तारपोलिन खरीदने गए थे.मंत्री ने संग्रहण केन्द्रों में रखे धान को बचाने के लिए तालपत्री लगाने के तत्काल निर्देश दिए है.ताकि खुले में रखे धान को खराब होंबे से बचाया जा सके.
बता दें कि पिछले साल भी आसमयिक बारिश होने से धान खरीदी केंद्र में किसानों के धान खराब हुए थे।