BREAKING NEWS : नए साल से पहले छत्तीसगढ़ में बारिश होने और ओले गिरने के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक, इस बदलाव के बाद जल्द बारिश हो सकती है।
रायपुर।प्रदेश में नए साल से पहले हल्की से माध्यम बारिश होने और ओले गिरने के आसार है। मौसम विभाग के अनुमान अनुसार पिछले दिनों से इसी वजह से तापमान में बढ़ोतरी हुई है।
मौसम विभाग के मुताबिक, इस बदलाव के बाद जल्द बारिश हो सकती है। आशंका है कि 27 दिसंबर से 29 दिसंबर के बीच मौसम करवट लेगा और राज्य के कई इलाकों में बारिश होने की आशंका जताई जा रही है। अनुमान है कि सरगुजा और उसके आस-पास के इलाके में ओले गिर सकते हैं। फिलहाल बढ़े हुए तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा।