भाजपा के सुंदरानी ने दिया चौकाने वाला बयान, कहा- ‘कोंग्रेसी 36 वादों में से 10 वादें गिना दे राजनीति छोड़ दूंगा’
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी ने चौकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल साहित सभी कांग्रेस नेताओं को चुनौती दी है।
रायपुर।भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी ने चौकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल साहित सभी कांग्रेस नेताओं को चुनौती दी है। सुंदरानी ने कहा है कि सीएम सहित कोई भी कांग्रेसी नेता उनके साथ डिबेट कर लें। प्रदेश सरकार 36 वादों में से 10 वादें भी गिना दिए तो वे राजनीति से संन्यास ले लेंगे। वादे गिनाने में कांग्रेस नेता असफल रहे तो उस नेता को राजनीति से सन्यास लेना होगा।
पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी के इस चुनौती को कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने स्वीकार किया है। सुशील आनंद शुक्ला ने सुंदरानी पर हल्ला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री तो दूर की बात है। किसी भी कांग्रेस प्रवक्ता को चुन सकते हैं सुंदरानी अपनी सुविधा अनुसार बता दें नाम वो प्रवक्ता सुंदरानी के साथ डिबेट करने को तैयार होगा। कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में 36 में से 34 वादे पूरे किए हैं। पूरे किए गए वादों को सार्वजनिक किया गया है, भाजपा मुद्दों के दिवालियापन से गुजर रही है।