निकाय चुनाव में दिखा जज्बा, कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद किया सुरक्षित मतदान
अपने मताधिकार के प्रति लोग अब जागरूक हो रहे है। इस बात एक शानदार मिसाल बस्तर संभाग के कांकेर जिले के एक मतदान केंद्र में मिली।
कांकेर। अपने मताधिकार के प्रति लोग अब जागरूक हो रहे है। इस बात एक शानदार मिसाल बस्तर संभाग के कांकेर जिले के एक मतदान केंद्र में मिली।
नरहरपुर नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 10 में जब एक एम्बुलेंस आकर रुकी तो आस पास के लोगो के बीच खलबली मच गई। हर कोई ताकझांक कर ये जानने की कोशिश में लगा रहा की आखिर एम्बुलेंस यहाँ क्यों पहुंची ?
इतने में ही जब एम्बुलेंस का दरवाज़ा खुला और पीपीई किट में एक महिला उतरकर मतदान केंद्र में जाते हुए नज़र आई, जो कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के लिए विशेष तौर पर तैयार किया गया था।
जब ये महिला अपना वोट डालकर लौटी तो प्रशानिक अफसरों समेत तमाम आला-अधिकारियों ने तालियों से उनका हौसला बढ़ाया। दरअसल महिला दो दिन पहले ही कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी।
जिसके बाद वो होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज़ करवा रही थी। बताया गया कि उक्त महिला एक रिटायर्ड स्वास्थ्य कर्मी है।