परिवहन कार्यालय के कर्मचारियों से गुंडागर्दी का मामला,आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज
रायपुर के परिवहन कार्यालय के तहत संचालित ड्राइविंग लाइसेंस केंद्र के कर्मचारियों ने सगीर अहमद खान के खिलाफ देवेंद्र नगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है
रायपुर के परिवहन कार्यालय के तहत संचालित ड्राइविंग लाइसेंस केंद्र के कर्मचारियों ने सगीर अहमद खान के खिलाफ देवेंद्र नगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है कर्मचारियों का आरोप है, कि सगीर अहमद एक असामाजिक व्यक्ति है जो द्वारा शासकीय कार्यालय परिसर में शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ गाली-गलौच कर विधि विरूध कार्य को कराने हेतु दबाव डालता है।
सगीर को कई बार कर्मचारियों द्वारा मौखिक रूप से समझाईश देकर अनैतिक एवं विधि विरूद्ध कार्य करने से कई बार मना किया गया लेकिन सगीर के द्वारा खुद को ऊंची पहुंच का बता कर विधि विरूद्ध कार्य करने हेतु जबरदस्ती दबाव बनाता है।
शिकायत पत्र में कर्मचारियों ने लिखा कि तीन दिनों पहले सगीर के द्वारा शासकीय कार्यालय परिसर में शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारीगण के साथ अभद्रतापूर्वक गाली-गलौच जान से मारने की धमकी दी गई।