पूर्व सीएम रमन सिंह का वीडियो वायरल, भरी सभा में कलेक्टर-एसपी को दी धमकी
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे प्रदेश के कलेक्टर और SP को धमकाते हुए नजर आ रहे हैं।
रायपुर।छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे प्रदेश के कलेक्टर और SP को धमकाते हुए नजर आ रहे हैं। पूर्व सीएम रमन सिंह ने कलेक्टर-एसपी को खुली धमकी देते हुए कहा है कि सरकार के तलवे चाटना बंद करो, तुम्हारा भी हिसाब-किताब लिखा जा रहा है। ये धमकी भरे शब्द उन्होंने नगरीय निकाय चुनाव के प्रचार के दौरान भिलाई में कहे हैं।
दरअसल जैसे-जैसे चुनाव प्रचार अपने आखिरी पड़ाव पर है बीजेपी कांग्रेस को निशाने पर लेती जा रही है। इन चुनावों में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है। अब दो दलों की इस लड़ाई में अफसरशाही पिस रही है। रमन सिंह हाल ही में भिलाई नगर निगम चुनाव प्रचार के लिए बैकुंठधाम पहुंचे थे। वहां उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करते हुए कलेक्टर और एसपी को मंच से खुली धमकी दे दी।
बताया जा रहा है यह वीडियो शुक्रवार का है कब वह दुर्ग जिले के दौरे पर थे।