राजधानी के लाल गंगा शॉपिंग मॉल में लगी भीषण आग, दमकल की 2 गाड़ी मौके पर
राजधानी रायपुर के लाल गंगा शॉपिंग मॉल में भीषण आग लगने की खबर आ रही है.
रायपुर। राजधानी रायपुर के लाल गंगा शॉपिंग मॉल में भीषण आग लगने की खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि शॉपिंग मॉल की मोबाइल दुकान में आग लगी है. आज लगने की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की 2 गाड़ी पहुँच गई है और आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की जा रही है.
लाल गंगा शॉपिंग मॉलमें आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है. आग इतना भीषण है ही इसकी लपटे आस-पास की दुकानों में फैमने का खतरा है. वहीँ मौके पर स्थानीय पुलिस और दमकल की टीम आग बुझाने में जुटी हुई है. हालाँकि आग लगने का कारण अभी पता नहीं लग पाया है.
जानकारी के मुताबिक कैशिफाई नामक मोबाइल दुकान में आग लगी है. बताया जा रहा है कि दुकान बंद कर मोबाइल दुकान संचालक मोबाइल को चार्जिंग में ही छोड़ दिया था, जिसके बाद मोबाइल फोन ओवरचार्ज की वजह से ब्लास्ट हुआ. शॉर्ट सर्किट की वजह से मोबाइल दुकान में आग लगी है.आस पास के दुकानों को सुरक्षा के लिहाज से अभी खाली कराया जा रहा है।