नगर पंचायत प्रेमनगर में कल मतदान,15 वार्डों के 3480 मतदाता करेंगे मतदान,सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
सूरजपुर के नगर पंचायत प्रेमनगर में आम निर्वाचन के लिए 20 दिसम्बर को होने वाले मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख़्ता इंतेजाम किए गए है.
सूरजपुर के नगर पंचायत प्रेमनगर में आम निर्वाचन के लिए 20 दिसम्बर को होने वाले मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख़्ता इंतेजाम किए गए है. दरअसल नगर पंचायत प्रेमनगर के 15 वार्डो के लिए 20 दिसम्बर को मतदान होना है. जिसके मद्देनजर पुलिस प्रशासन द्वारा नगर पंचायत क्षेत्र के सीमाओं में बेरियर लगाकर अवैध गतिविधियों पर सतत निगरानी रखी जा रही है.
15 वार्डों के मतदान के लिए 12 शासकीय भवनों मे 15 मतदान केंद्र बनाए गए है.
वही भाजपा कांग्रेस निर्दलीय के 39 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. ऐसे में 15 वार्डो के 3480 मतदाता मतदान करेंगे। जहां शांति पूर्ण मतदान को लेकर पुलिस की छह टीमें पेट्रोलिंग पर रहेगी।