राजधानी में ज्वेलरी शॉप में चोरी, चोरों ने लाखों के जेवर किये पार…
राजधानी रायपुर में एक बार फिर ज्वेलरी दुकान में चोरी का मामला सामने आया है।
रायपुर। राजधानी रायपुर में एक बार फिर ज्वेलरी दुकान में चोरी का मामला सामने आया है। रायपुर शहर के पंडरी मेन गेट के पास स्थित कृष्णा ज्वेलर्स में शुक्रवार की रात चोरी की वारदात हुई। 50 लाख रुपये के जेवरात चोरी होने का अनुमान है। देवेंद्र नगर थाना पुलिस जांच में जुट गई है।
देवेंद्र नगर थाना प्रभारी ममता अली शर्मा ने बताया कि कृष्णा ज्वेलर्स में चोरी की वारदात हुई है। चोर छत के रास्ते से दुकान में प्रवेश किए और गहने लेकर फरार हो गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार जिस दुकान में चोरी हुई है, वह तीन मंजिला है। पुलिस और साइबर की टीम मामले की जांच में जुटी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे से चोरों की पतासाजी की जा रही।