हटाए गए पाली के शासकीय स्कूल के प्राचार्य मनोज सराफ, जांच के भी दिए आदेश
आखिरकार भ्रष्टाचार में लिप्त और छात्राओं से दुर्व्यवहार करने वाले प्राचार्य को कलेक्टर ने हटाने के आदेश जारी कर दिए है।
कोरबा। आखिरकार भ्रष्टाचार में लिप्त और छात्राओं से दुर्व्यवहार करने वाले प्राचार्य को कलेक्टर ने हटाने के आदेश जारी कर दिए है। लंबी शिकायतों की फेहरिस्त के बाद जिले की कलेक्टर रानू साहू ने आदेश जारी कर पाली के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य मनोज सराफ को हटाकर डीईओ कार्यालय में अटैच कर दिया है।
वहीं विद्यालय की नई प्राचार्य वरिष्ठ व्याख्याता सुषमा बग्गा बनाई गई हैं। मनोज सराफ के विरूद्ध भ्रष्टाचार और विद्यालय के छात्र-छात्राओं से अभद्र व्यवहार करने और नियम विरूद्ध काम करने की शिकायतें मिली थी। सराफ के विद्यार्थियों से अभद्र व्यवहार के कारण ही पिछले दिनों छात्र-छात्राओं ने शाला का बहिष्कार कर उनके विरूद्ध प्रदर्शन भी किया था। कलेक्टर साहू ने सराफ के विरूद्ध जांच के भी निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए हैं।